
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के रेसकोर्स स्थित जी-3 कॉलोनी में बिजली लाइन लगाने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता साक्षी ने आरोप लगाया कि उनके घर की बिजली लाइन टूटने के बाद विभाग नई लाइन लगा रहा था, तभी उनकी पड़ोसी संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत ने काम में बाधा डालते हुए उनके परिवार से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
सूचना पर चौकी फव्वारा से चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी महिला संतोष रावत ने पुलिस के समझाने पर और उग्र होकर पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। इसके बाद मौके पर महिला उपनिरीक्षक कुसुमलता पुरोहित और महिला कांस्टेबल स्वाती पहुंचीं, तो संतोष रावत ने ईंट से हमला करने का प्रयास किया और उनकी बेटी ने महिला कांस्टेबल से हाथापाई की।
सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने के आरोप में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। महिला उपनिरीक्षक कुसुम पुरोहित की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं0- 284/25, धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोटिस तामील कराकर दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
घटना से जुड़े आरोपों की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंपी है, जबकि मुकदमे की विवेचना व0उ0नि0 विकास शुक्ला द्वारा की जा रही है।