
देहरादून
उत्तराखंड के युवाओं के लिए गर्व का विषय है कि निलांश भारद्वाज को भारत युवा संसद द्वारा स्टेट एंबेसडर (उत्तराखंड) नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि न सिर्फ निलांश भारद्वाज की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
युवा वर्ग में अपनी सक्रिय सोच, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले निलांश भारद्वाज लंबे समय से विभिन्न सामाजिक और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति से उत्तराखंड के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज़ बुलंद करने का और भी बड़ा मंच मिलेगा।

भारत युवा संसद का उद्देश्य है कि देशभर के युवाओं को राजनीति, समाज और राष्ट्र निर्माण से सीधे जोड़ा जाए। ऐसे में निलांश भारद्वाज जैसे ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवाओं की भागीदारी राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
नीलांश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मुझे भारत युवा संसद द्वारा उत्तराखंड का स्टेट एंबेसडर बनाए जाने पर बेहद गर्व और खुशी है। यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के उत्साह और क्षमता की पहचान है। मैं मानता हूँ कि युवा ही देश के असली बदलावकर्ता हैं। इसी सोच के साथ मैं राज्य के युवाओं की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करूंगा।”


