Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनराजनीति
Trending

रेलवे का नया नियम आज से लागू, जानें टिकट बुकिंग पर क्या पड़ेगा असर

Listen to this article

अगर आपसे पूछा जाए कि आपने कभी ट्रेन से सफर किया है तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा? दरअसल, देश के लगभग हर एक कोने में भारतीय रेलवे की ट्रेनें चलती हैं और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। इसके लिए समय-समय पर कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं और वो भी खासतौर पर त्योहार के मौकों पर।

 

अगर आपको भी ट्रेन में सफर करना है तो आपको ट्रेन टिकट चाहिए और उसके बाद आप अपने सफर पर निकल सकते हैं। पर जरा रुकिए, पहले भारतीय रेलवे के उस नियम के बारे में जरूर जान लें जिसका सीधा असल टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा और ये नया नियम आज से लागू हो गया है। तो चलिए जानते हैं ये नया नियम क्या है जो ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर है। यात्रीगण अगली स्लाइड्स में इस नियम के बारे में विस्तार से जान सकते हैं…

Indian Railway Train Ticket Booking New Rule from Today Know What Changes for Passengers Explained
टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्तूबर से भारतीय रेलवे का नया नियम लागू। –

आज से लागू हुआ है ये नया नियम

  • अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो जान लीजिए कि आज यानी 1 अक्तूबर 2025 से ये नियम लागू हो रहा है कि ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे जो आधार प्रमाणित है। यहां पर आधार प्रमाणित से मतलब है कि जिन लोगों का आधार कार्ड उनके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक है। ऐसे में अगर आपको इस सुविधा का लाभ लेना है तो आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अपने आधार को लिंक करवाना होगा।
Indian Railway Train Ticket Booking New Rule from Today Know What Changes for Passengers Explained
टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्तूबर से भारतीय रेलवे का नया नियम लागू। –

सिर्फ यहां नहीं लागू होगा ये नियम

  • जहां एक तरफ नए नियम के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वे ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार उनके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक होगा। वहीं, भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के जरिए सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा, ये पहले की तरह चलते रहेंगे यानी यहां पर जैसे पहले ट्रेन टिकट बुकिंग होती थी, वैसे ही होती रहेगी।
Indian Railway Train Ticket Booking New Rule from Today Know What Changes for Passengers Explained
टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्तूबर से भारतीय रेलवे का नया नियम लागू। –

सामान्य ट्रेन टिकट खुलने का ये होता है समय

  • भारतीय रेलवे अपनी सामान्य ट्रेनों की बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खोलता है। सामान्य टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग रोजाना आधी रात को 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर अगली रात को 11 बजकर 45 मिनट तक चलती है। ऐसे में अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करनी है, तो आपका आधार आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है।
Indian Railway Train Ticket Booking New Rule from Today Know What Changes for Passengers Explained
टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्तूबर से भारतीय रेलवे का नया नियम लागू। –

आधार को नहीं जोड़ा IRCTC अकाउंट से? तो ये रहा तरीका:-

स्टेप 1

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक आईआरसीटीसी अकाउंट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना है या फिर आप एप पर लॉगिन करें
  • फिर ‘My Account’ वाले सेक्शन में जाएं
  • इसके बाद आपको ‘Authenticate User’ पर क्लिक करना है
Indian Railway Train Ticket Booking New Rule from Today Know What Changes for Passengers Explained
स्टेप 2
  • अब आपको अपना आधार नंबर भरना है
  • आप आधार नंबर की जगह पर ‘Virtual Id’ भी भर सकते हैं
  • इसके बाद आपको ‘Verify Details’ पर क्लिक करना है
  • अब जो मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है उसे दर्ज करें जिसके बाद आपका आधार कार्ड आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा
Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!