
देहरादून
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अच्छी पहल की शुरुआत, सिकल सेल इंटरवेंशन प्रोग्राम की शुरूआत
शनिवार को नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लि० (एनएचआईडीसीएल) द्वारा सिकल सेल रोंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पीडितों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान ने एक विशेष सिकल सेल इंटरवेंशन प्रोग्राम की शुरूआत की ,यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन समुदायों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सिकिल रोग से प्रभावित है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया जो इस रोग के बारे में विस्तार से बता सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की , साथ में विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्य समन्वयक – इं०अभिनव श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिकल सेल रोग से प्रभावित लोगों को आवश्यक जानकारी और संसाधन प्रदान करना है हमें विश्वास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके प्रभाव को कम करने में सफल होगें।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश मंजखोला ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिकल रोग से पीड़ित मरीजों की सहायता करना है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। मंजखोला ने बताया कि इस बीमारी की जांच व इसको कैसे रोका जा सकता है हमारा यही उद्देश्य है।
बता दे कि यह कार्यक्रम नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लि० (एनएचआईडीसीएल) द्वारा वितपोषित एवं सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून में संचालित किया जायेगा साथ ही उत्तराखण्ड में जिन स्थानों पर एनएचआईडीसीएल कार्य करेगा उन जगहों पर ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
सिकल सेल रोग एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जो रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं के असामान्य आकार के कारण होता है। यह बिमारी न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि मानसिक और भावानात्मक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है।
क्या है सिकल रोग?
सिकल सेल रोग रक्त विकारों का एक समूह है जो आपके हीमोग्लोबिन को प्रभावित करता है। हीमोग्लोबिन आपकी लाल रक्त कोशिकाओं में होता है। यह आपके शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए जिम्मेदार होता है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत, निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल हैः
1. जगरूकता अभियान सिकल सेल रोग के लक्षण, उपचार और प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएंगें।
2. स्वास्थ्य जांचः समुदाय में रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सिकल सेल रोग की पहचान के लिए परीक्षण शामिल होंगे।
3. समर्थन समूह : रोगियों और उनके परिवारों के लिए सहायता समूहों का गठन किया जाएगा, ताकि वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकें और एक-दूसरे को समर्थन प्रदान कर सके।
4. शिक्षा और परामर्शः चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत परामर्श और रोंग प्रबंधन के लिए शिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगें।
इस कार्यक्रम में समुदाय के सदस्यों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सा विशेषज्ञों की भागीदारी को प्रोत्सोहित किया गया हैं। सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता फेलाने और प्रभावी उपचार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, इं अभिनव श्रीवास्तव ,राजेश मंजखोला, स्नेहिल पांडेय, डॉ एस एस त्रिवेदी, डॉ सुष्मिता , डॉ अजय नागरकर (NHM), डॉ संजय गांधी ( सीटी हार्ट सेंटर) , डॉ सी एस रावत (ACMO) , दैछीन पाल्मो(मुख्य प्रबंधक पीएनबी) राज किशोर जीएम (IES),नारी शक्ति एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।