Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँक्रिकेटखेलगढ़वालदेश-विदेशदेहरादून
Trending

कम उम्र में पढ़ाई के साथ खेल में भी आरोही त्यागी ने किया कमाल , जीता कम उम्र में मेडल बड़ों को दी मात

Listen to this article

देहरादून

उम्र सिर्फ एक नंबर है। अगर आपके पास आइडिया है तो उसके दम पर नाम कमाया जा सकता है।उनके पास आइडियाज हैं और उन्हें इंप्लीमेंट करने में उनके पेरेंट्स उनकी मदद कर रहे हैं।

हम बात कर रहे है आरोही त्यागी की जिन्होंने bulls eye ओपन शूटिंग championship में सबसे कम उम्र में मेडल जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

6th bullseye open shooting चैंपियनशिप का आयोजन GMS रोड स्थित एकेडमी में हुआ। जिसमें अलग अलग स्कूल एवं निकटतम प्रदेशों से आए छात्रों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग, Under 12 कैटेगरी में आरोही त्यागी ने अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों के बीच मेडल जीतकर शूटिंग कम्पटीशन की सबसे कम उम्र की मेडलिस्ट बनने का गौरव प्राप्त किया!
महज़ 8 वर्ष एवं 2 माह की आरोही त्यागी ने दो शॉर्ट्स में परफेक्ट 10 का स्कोर भी किया !!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button