देहरादून
बृहस्पतिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौहान ने विकासनगर एवं सेलाकुई क्षेत्र के लगभग दस Ultrasounds clinics और अस्पतालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दिनेश चौहान ने केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया , और सभी कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि
किसी भी तरह का लिंग परीक्षण टेस्ट ना किये जाए, क्योंकि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग के बारे में जांच करना गैर कानूनी है। पकड़े जाने पर टेस्ट करने वाले व करवाने वाले दोनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौक़े पर Gynaecologist डॉ शिखा ठाकुर, ममता बहुगुणा, NGO के सहयोगी अजय बिष्ट, भुवन बोनाल मौजूद रहे।