देहरादून
रानी पोखरी थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने आज कार्यभार संभालने के पश्चात सभी चौकी प्रभारियों एवं थाने में नियुक्त सभी उप निरीक्षक अधिकारियों कर्मचारियों की विशेष बैठक ली।
जिसमे सभी अधि0कर्मगणो का परिचय प्राप्त किया तथा उच्चाधिकारीगणो द्वारा दिये गये आदेश निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया एवं कडाई से पालन करने हेतु बताया गया तथा सभी को निर्धारित पैटर्न में वर्दी धारण करने व समय पर अपनी ड्यूटियो पर पहुँचने हेतु बताया गया तत्पश्चात सभी विवेचको से लम्बित विवेचना/ प्रार्थना पत्र /वारण्ट की जानकारी ली गई व सभी को समय पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।