Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

ABVP देहरादून के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन

Listen to this article

देहरादून

महिला सूरक्षा के संबध में आवश्यक कार्यवाही के सन्दर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,देहरादून के कार्यकर्ताओ ने जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर SDM सदर को ज्ञापन दिया।

एबी वी पी महिला सूरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषयों को लेकर हमेशा सजग रहा है, विगत दिनों में देहरादून में कुछ घटनाओं ने महिलाओं और समाज को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतत किया है, चाहे आनन्दम रेस्टोरेन्ट की घटना हो या विगत दिनों में किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म की घटना हो।

समाज को सूरक्षित रखना एवं समाज की व्यवस्था पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेवारी है।

महानगर मंत्री यशवंत पंवार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र- छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है एवं अन्य राज्यों के नागरिक भी देहरादून में रहते है तथा पुरे समाज की सूरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। अत सुरक्षा व्यवस्था को उसके लिए सख्त कार्यवाही को मज़बूत किया जाये और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

आंदोलन में प्रांत छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल महानगर नगर मन्त्री यशवंत पंवार, विभाग सह छात्रा प्रमुख अक्षीमल ,प्रमेश जोशी महानगर संगठन मंत्री, महानगर सह मंत्री पार्थ जुयाल,महानगर सह मन्त्री रोबिन, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी ,छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार ,ऋषभ मल्होत्रा देवेंद्र दानु ,राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर ,अभिषेक आनंद अंकित पयाल,आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!