Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादून
Trending

देहादून में अलर्ट…घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक उतरा अमला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर , SSP अजय सिंह खुद कर रहे निगरानी

Listen to this article

दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट जारी होते ही दून में रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट से लेकर उनके सामान की हर स्तर से जांच की गई। स्टेशन के बाहर से अंदर तक कड़ी सुरक्षा करते हुए वाहनों की जांच की गई। वहीं, पुलिस अमले को देखकर यात्रियों में भी सनसनी फैल गई।

 

दरअसल, सोमवार को दिल्ली के लाल किले पर हुए हमले के बाद अलर्ट जारी होते ही दून की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और घंटाघर पर पुलिसबल तैनात किया गया। रेलवे स्टेशन पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर वाहनों, यात्रियों के सामान और टिकट की जांच की। एसएसपी ने ट्रेन के डिब्बों में पहुंचकर भी यात्रियों से बात की।

 

Delhi Red Fort Blast Dehradun Police on High Alert Vehicles and Passengers Checking at many places Photos
देहरादून में पुलिस का चेकिंग अभियान – फोटो :

स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड व बीडीएस टीम ने यात्रियों के सामान और वाहनों की जांच की। यात्री पुलिस से ही वजह भी पूछते रहे। वहीं घंटाघर पर भी वाहनों की जांच हुई। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।

Delhi Red Fort Blast Dehradun Police on High Alert Vehicles and Passengers Checking at many places Photos
देहरादून में पुलिस का चेकिंग अभियान – फोटो :

सोमवार की रात पुलिसबल के साथ पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने लखनऊ जा रही ट्रेन में भी सुरक्षा के हर स्तर से जांच की।

Delhi Red Fort Blast Dehradun Police on High Alert Vehicles and Passengers Checking at many places Photos
देहरादून में पुलिस का चेकिंग अभियान – फोटो

जैसे ही पुलिस अमला ट्रेन में पहुंचा तो यात्री भी घबरा गए। एसएसपी ने यात्रियों से बात करते हुए उनके सामान की जांच की।

Delhi Red Fort Blast Dehradun Police on High Alert Vehicles and Passengers Checking at many places Photos
देहरादून में जांच अभियान तेज – फोटो :

दिल्ली की घटना के बाद देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर जांच की जा रही है। टीमें हर जगह वाहनों की जांच कर रही हैं। बाहर के नंबर प्लेट के वाहनों के साथ ही पुराने समय से खड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है।
अजय सिंह, एसएसपी

Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!