Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

डोभाल चौक हत्याकांड के बाद से एसएसपी अजय सिंह एक्शन में , देहरादून जनपद में चला सत्यापन अभियान , कट रहे चालान

Listen to this article

देहरादून

डोभाल चौक हत्याकांड के बाद से एसएसपी देहरादून एक्शन में नज़र आ रहे है उन्होंने देहरादून जनपद के सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिये है कि अपने -अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाए।

*क्लेमनटाउन क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान*

*30 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालान कर 300,000/ रूपये का जुर्माना किया अध्यारोपित*

*52 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने*

थाना क्लेमनटाउन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* के निर्देशानुसार थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों का बृहद स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया, थाना क्षेत्र में 03 टीमें बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड आदि में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 30 चालान धनराशि 300,000/ रूपये का जुर्माना माननीय न्यायालय तथा 52 संदिग्ध ब्यक्तियों को थाना में लाकर उनसे पूछताछ कर सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई।

*अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान*

*कोतवाली पटेलनगर तथा डालनवाला क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान*

*अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में किये चालान, 10,20,000/ रूपये ( दस लाख बीस हजार रूपये ) का किया जुर्माना*

*73 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार आज  दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत लोहियानगर , ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्र में तथा कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत करणपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्य नगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये गए तथा 10,20,000/ रूपये ( दस लाख बीस हजार रूपये ) का जुर्माना किया गया।

इस दौरान मौके पर पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने वाले 73 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button