उत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

राज प्लाजा की पार्किंग पर बनी नवनिर्मित सडक पर कब्जे का प्रयास

Attempt to capture the newly constructed road on the parking lot of Raj Plaza

Listen to this article

देहरादून, राजपुर रोड के राजप्लाजा कंपलेक्स की पार्किंग की ओर जाने वाले नवनिर्मित मार्ग पर भूमाफिया द्वारा कब्जे का प्रयास किया गया।

बी.बी. गुप्ता द्वारा कैंट रोड, दिलाराम चौक के पास एक बड़े व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका पीछे का हिस्सा राजप्लाजा कंपलेक्स से जुड़ा हुआ है। इसी क्रम में 10 नवंबर की रात (रविवार-सोमवार की आधी रात) को गेट को कबाड़ से भरे बोरों की आड़ में कब्जाने का दुस्साहस किया गया। सोमवार दोपहर को राजप्लाजा के दुकानदारों को इसकी जानकारी होने पर इसका कड़ा विरोध किया गया और बी.बी. गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया।

बी.बी. गुप्ता के इस दुस्साहस से नाराज राजप्लाजा कंपलेक्स के दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दुकानदारों ने उन्हें पूरी जानकारी दी। पुलिस ने दुकानदारों की आपत्ति के बाद बी.बी. गुप्ता से बात कर उन्हें तुरंत पुलिस चौकी आने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने असमर्थता जताई।

आज सुबह पुलिस ने मौके पर आकर दुकानदारों को भवन के नक्शे सहित चौकी बुलाया। सभी दुकानदार राजप्लाजा कंपलेक्स के नक्शे के साथ राजपुर रोड स्थित धारा चौकी पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज से संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि, चौकी इंचार्ज के व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके साथ ही, दुकानदारों ने एसएसपी देहरादून से संपर्क करने का भी प्रयास किया, परंतु देहरादून-चकराता रोड पर हुए हादसे के कारण एसएसपी अजय सिंह की व्यस्तता के कारण संपर्क नहीं हो पाया।

उत्तराखंड में भूमाफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। इन लोगों की नजर उन प्रकार की संपत्तियों पर रहती है जिनका कोई निश्चित स्वामी नहीं हो या जो सार्वजनिक भूमि हो। ऐसे लोग गिद्ध की नजर लगाए रहते हैं और धनबल की ताकत पर प्रदेश की कीमती जमीनों पर कब्जा करने का साहस करते हैं। राजप्लाजा कंपलेक्स के सभी दुकानदार भाइयों ने संकल्प लिया है कि ऐसे भूमाफियाओं को किसी भी रूप में राजप्लाजा की अधिकृत भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए हम शासन-प्रशासन सहित न्यायालय की शरण में जाएंगे और ऐसे भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button