देहरादून
सोमवार को देर रात्रि तक सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस गौ, गंगा, गांव और गायत्री द्वारा आयोजित कला एवं साहित्यिक संध्या का रंगारंग समापन संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बद्रीपुर में हुआ।
यह कार्यक्रम महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र सिंह जी की स्मृति में आयोजित हुआ,, जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया
कार्यक्रम में सात वरिष्ठ साहित्यकारो ,डॉ योगेंद्र नारायण अरुण, डॉक्टर नीता कुकरेती, डॉक्टर मुनेंद्र सकलानी, भारती पांडे , कमला पंत, डॉक्टर अतुल शर्मा तथा डॉ आर पी डंगवाल को प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र सिंह कला एवं साहित्य पुरस्कार देकर माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित गया,
कार्यक्रम के प्रायोजक साहित्यकार कलाकार व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष शालीन सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र सिंह की स्मृति में आयोजित किया जाएगा, उन्होंने बताया उत्तराखंड व भारतवर्ष में कला एवं साहित्य जगत की बहुत छुपी हुई विभूतियों को हम प्रतिवर्ष सम्मानित करेंगे, इसकी प्रेरणा हमें महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह ,महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली से मिलती है, क्योंकि आज वीर सिंह का गढवाली की पुण्यतिथि है ,शहीद भगत सिंह के जन्म दिन 28 सितंबर 2024 से हमने इस कार्यक्रम को आयोजित करने की विधिवत प्रचार प्रसार शुरू किया,और 2 अक्टूबर को सभी देशवासी जी गांधी जी व शास्त्री जी का जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में महान विभूतियों के मध्य में 1 अक्टूबर को हम स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र जी को याद कर रहे हैं ,जिन्होंने महात्मा गांधी श्री देव सुमन व विनोबा भाई जैसी महान विभूतियों के साथ दिन-रात देश की आजादी से लेकर देश सेवा का काम किया,l लेकिन कभी भी इसके बदले किसी पद प्रतिष्ठा की कामना नहीं की, चौधरी सत्येंद्र सिंह जब तक जीवित रहे सदैव देश सेवा के लिए समर्पित रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगत सिंह कोशयारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में चौधरी सत्येंद्र सिंह जी जैसे महान देशभक्तो का बहुत बड़ा योगदान रहा है, देशभक्तों को कभी भी हमें नहीं भूलना चाहिए ,उन्हें किसी ने किसी रूप में सदैव याद करते रहना चाहिए,ताकि वह लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहे,ओर समाज के लोग देशभक्ति के जज्बे से सदैव प्रेरित होते रहे,देश के बलिदानों के प्रति कृतज्ञता रहे, उन्होंने 4G संस्था के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि मिशन 4G प्लस ऐसे आयोजनों को करता आ रहा है, उन्होंने 4G टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी ।
भगत सिंह कोशयारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में जहां वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं नए रचनाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मान दिया जा रहा है, इस प्रकार के आयोजन साहित्यिक व कला के प्रति लोगों में रुचि बढ़ानेमें सहायक होंगे । हर समाज की जिम्मेदारी है कि वह अपने साहित्य को जिंदा रखें समाज उसका ही जीवित रहता है जिसका साहित्य सतत जीवित रहता है
कार्यक्रम से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, महात्मा गांधी ,लाल बहादुर शास्त्री ,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, चौधरी सत्येंद्र सिंह ,के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गये। कार्यक्रम का संचालन श्री अवनीश मालासी ,डॉ,राकेश डंगवाल, श्रीमती गीतांजलि दत्त ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में नीरज नैथानी ,अंजना कंडवाल, अनुप्रिया तिवारी, राजकुमार राज, प्रिया कायथ ,हरीश कंडवाल, आयुष वालिया, गीतांजलि दत्ता,नीतू भंडारी, किरण जोशी, राकेश चंद्र जुगरण, प्रखर पनत,पंकज बिंदास, मीरा नवेली, विजय प्रकाश रतूड़ी, डॉ,र उषा झा, अनुज पुरोहित ,समेत कुल 22 नवीन व मजे हुए रचनाकारों ने अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की । कार्यक्रम के संयोजक 4G प्लस के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने तथा मिशन 4G की टीम ने सभी रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुंबई से पधारी प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका श्रेया शालीन ने भी अपनी गायकी से सभी को मंत्र मुक्त किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल वरिष्ठ साहित्यकार पदम श्री लीलाधर जगूड़ी ,पदम श्री डॉ आरके जैन ,लेफ्टिनेंट जनरल वी, के, अहलूवालिया बलवंत सिंह बोरा तथा इरा कुकरेती ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए, इस कार्यक्रम को देहरादून व उत्तराखंड के साहित्यिक जगत के लिए सराहनीय पहल बताया।
इस अवसर पर प्रतिभा पाठक , ज्योतिका पांडे, गोरी रौतेला, पूनम रावत, वंदना रावत, दुर्गा प्रसाद ,कालिका प्रसाद सेमवाल ,नीतू कंडारी मीनाक्षी सिंह, राकेश उनियाल ,एन आर भट्ट ,अशोक खन्ना ,पूजा बुधाथोकी ,संतोष सजवान, आशा नेगी, राजेश मित्तल तथा बड़ी संख्या में साहित्यिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।