Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

मारपीट करने वाले ARTO रत्नाकर का हुआ तबादला भेजे गए यहाँ देखिए आदेश

ARTO Ratnakar Singh, who committed assault and indecency, has been transferred from Haridwar to Bageshwar.

Listen to this article

देहरादून

अपने मातहतों से मारपीट अभद्रता करने वाले ARTO रत्नाकर सिंह का तबादला हरिद्वार से बागेश्वर हो गया है।जानकारों की माने तो रत्नाकर को सस्पेंड करने की तैयारी थी लेकिन कुछ प्रभावशाली कुमाऊं में तैनात ARTO और एक चर्चित आरटीओ का इनके प्रति बेहद प्रेमभाव ने आखिरकार असर दिखाया।

मामला मैनेज करने के लिए रत्नाकर का तबादला बागेश्वर कर दिया गया है जबकि बागेश्वर से पंकज श्रीवास्तव को हरिद्वार उन्ही के स्थान पर लाया गया है।रत्नाकर के द्वारा की गई मारपीट मामले के बाद से परिवहन से लेकर अन्य विभाग के कार्मिकों में भी आक्रोश बढ़ गया था जबकि मौके पर मौजूद ARTO रश्मि पंत द्वारा भी मौके पर विरोध दर्ज कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button