Breakingउत्तराखंडगढ़वालशिक्षा
Trending

इस स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी, बच्चों को दी शाबाशी

Atal Excellent Government Inter College, Uttarkashi of Uttarkashi district was inspected.

Listen to this article

उत्तरकाशी

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा आज दिनांक 22 नवम्बर 2023 को जनपद उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कालेज उत्तरकाशी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा शिक्षकों एवं स्टॉफ के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके पश्चात महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा विद्यालय की दुर्चअल कक्षा का निरीक्षण किया गया। वर्चुअल कक्षा में बच्चे ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे थे तथा वर्चुअल कक्षा नियमित रूप से सुचारू एवं संचालित पायी गयी। महानिदेशक  द्वारा वर्चुअल कक्षा में बच्चों की पढ़ाई पर संतोष व्यक्त करते हुये तारीफ की गयी।

इसके पश्चात स्मार्ट कक्षा का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा १२ के बच्चे अंग्रेजी भाषा की किसी डाक्यूमेन्टरी को देख रहे थे तथा स्मार्ट कक्षा का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा था।  संतोष, सहायक अध्यापिका के द्वारा कक्षा १० के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाई जा रही थी। महानिदेशक महोदय द्वारा बच्चों की कॉपियां चैक की गयी तथा अच्छी राइटिंग पर बच्चों को शाबासी दी गयी साथ ही समस्त बच्चों को अच्छी राइटिंग हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button