Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

IG अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर पुलिस लाइन हरिद्वार में पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों को नये क़ानून के लिए किया जागरूक , बताये क़ानून के महत्व

Listen to this article

हरिद्वार

गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के कुशल दिशा निर्देशन में एवं उपसेनानायक अरुणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस मॉर्डन स्कूल पुलिस लाइन रोशनबाद हरिद्वार में नए अपराधिक कानून से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम , सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमें विधालय के छात्र छात्राओं,स्टाफ एवं परिजनों को नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर इंस्पेक्टर संजय चौहान द्वारा प्रशिक्षुओं को नये कानून के संबंध मे सरकार का उद्देश्‍य स्‍पष्‍ट करते हुए नए कानून की आवश्यकता एवं बदलाव एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी I

इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह के द्वारा एफआईआर एवं फाइनेंशियल फ्रॉड के विषय में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक संजय गौड़ के द्वारा चैन स्नेचिंग,मोब लिंचिंग , सामुदायिक सेवा, हिट एण्ड रन, महिलाओ एवं बच्चो से संबधित मामलो के विषय में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी।

उपनिरीक्षक आशा पंचम के द्वारा नागरिक सुरक्षा संहिता के विषय में जानकारी दी गई । उपनिरीक्षक गुरप्रीत राणा कुमार के द्वारा फोरेंसिक विज्ञान एवं जांच में इसके महत्व के बारे में बताया गया, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की टीम के द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रशिक्षुओं के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का निराकरण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल पुलिस लाइन रोशनबाद हरिद्वार के  ममता बोरा (प्रधानाचार्य ) नूतन ,  मीनाक्षी चमोली ,  सुमन शर्मा ,  धीरज शर्मा ,  नवीन,  चेतन बोरा  सोनिया चौहान,  अपर्णा शर्मा (स्टाफ) पुलिस मॉर्डन स्कूल व आरक्षी मनोज भंडारी भी उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button