
प्रदेश की राजधानी देहरादून मे अनगिनत कॉल सेंटर खुल गए है।
नौकरी के आभाव मे नौजवान युवक युवतियाँ इनके चंगुल मे फसते जा रहे है लगातार फर्जी कॉल सेंटरो की तादाद राजधानी मे बढ़ती ही जा रही है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार देहरादून शहर मे ख़ास कर थाना पटेल नगर छेत्र मे शिमला बाईपास चौक से मेहुवाला के आसपास ऐसे अनेको सेंटर खुल गए है पुलिस चौकी और चेकपोस्ट के इतने करीब ऐसे सेंटरो का संचालन पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी एहम सवाल खडे करता है?
आखिर कैसे एस टी अफ की नजरो से बचे हुए है ये फर्जी कॉल सेंटर?
भारत न्यूज़ फर्स्ट को सूत्रों से जो जानकारी मिली है इसका खुलासा पुख्ता सबूतों के साथ जल्द ही भारत न्यूज़ फर्स्ट करेगा।