Breakingउत्तराखंडदेहरादून
Trending

देहरादून बन रहा फर्जी कॉल सेंटरो का अड्डा!

Dehradun is becoming a hub of fake call centres!

Listen to this article

प्रदेश की राजधानी देहरादून मे अनगिनत कॉल सेंटर खुल गए है।

नौकरी के आभाव मे नौजवान युवक युवतियाँ इनके चंगुल मे फसते जा रहे है लगातार फर्जी कॉल सेंटरो की तादाद राजधानी मे बढ़ती ही जा रही है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार देहरादून शहर मे ख़ास कर थाना पटेल नगर छेत्र मे शिमला बाईपास चौक से मेहुवाला के आसपास ऐसे अनेको सेंटर खुल गए है पुलिस चौकी और चेकपोस्ट के इतने करीब ऐसे सेंटरो का संचालन पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी एहम सवाल खडे करता है?

आखिर कैसे एस टी अफ की नजरो से बचे हुए है ये फर्जी कॉल सेंटर?

भारत न्यूज़ फर्स्ट को सूत्रों से जो जानकारी मिली है इसका खुलासा पुख्ता सबूतों के साथ जल्द ही भारत न्यूज़ फर्स्ट करेगा।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!