देहरादून
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट और उपाध्यक्ष पारस गोयल के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को एक निजी विद्यालय पर कार्यवाही करने को लेकर दिया ज्ञापन।
महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र सिंह बिष्ट और पारस गोयल ने “भारत न्यूज़ फ़र्स्ट” से बातचीत में बताया कि पुरकुल गांव देहरादून के समीप शिघली हिल इंण्टर नेशनल नामक स्कूल है विद्यालय को दो-दो बोर्ड की मान्यता प्राप्त है ऐसा अभिभावकों को बताकर विद्यार्थियों को प्रवेश देता है। इस विद्यालय द्वारा अभिभावकों को 5 लाख फीस बताई जाती है फिर फीस में भारी छूट का लालच देकर अभिभावकों को गुमराह किया जाता है ज्यादतर इस विद्यालय में बाहरी शहर के छात्राऐं अपना दाखिला लेते है तथा अभिभावकों को फसांनें के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम (लाखों में) ले लेते हैं। ऐसे ही दिल्ली के निवासी की पुत्री के दाखिले के नाम पर इस विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 90 हजार रूपयें ठग लिये गये जब स्कूल के बारे में अभिभावकों को पता चला तब अभिभावकों ने स्कूल मे एडमिशन लेने से मना कर दिया और अपनी दी गई रजिस्ट्रेशन फीस वापिस मांगनें की मांग की तो विद्यालय के कर्मचारीयों द्वारा अभिभावकों को 3-4 महीने तक घुमाते रहे।
जब छात्राओं के रिश्तेदार नें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर के पदाधिकारीयों के पास आये तब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विद्यालय में अभिभावक बनकर गये तब यही पाया गया, *जैसे अभिभावकों द्वारा बताया गया था।
पारस गोयल ने कहा कि हमारी मुख्य शिक्षा अधिकारी से माँग है कि इस विद्यालय की जाँच की जाए और सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए।
मौक़े पर तरुण जैन , सुमित थापा , शुभम भंडारी, नवीन कुमार , गगन सोनकर, गौरव , नवीन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।