
काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रसिद्ध ढिकाला जोन की बुकिंग आगामी दिनों के लिए फुल हो गई है। 30 अप्रैल तक भारतीय और 15 जून तक विदेशी पर्यटक यहां घूमने के लिए बुकिंग नहीं करा पाएंगे। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि विगत दिनों काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन की बुकिंग शुरू हुई थी।
30 अप्रैल तक देशी और 15 जून तक विदेशी पर्यटकों की रात्रि विश्राम की बुकिंग फुल हो गई है। कैंटर सफारी की बुकिंग भी 30 अप्रैल तक के लिए फुल हो गई है।