
देहरादून
नन्दा की चौकी के पास बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित होने के चलते पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। आज 20 सितंबर 2025 को पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, उत्तराखंड एन .एस. नपल्च्याल ने स्वयं प्रेमनगर क्षेत्र का दौरा कर वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने रांघड़वाला तिराहा से डायवर्ट किए जा रहे यातायात की समीक्षा की और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुचारू यातायात संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक ने सिंघनीवाला तिराहे से होकर धूलकोट/धर्मावाला से डायवर्ट किए जा रहे यातायात की भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभिन्न राज्यों व प्रदेशों से आने वाले यात्रियों और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जगह-जगह फ्लेक्स/बैनर लगाकर सूचना प्रदर्शित की जा रही है।
यात्रियों और वाहन चालकों को शालीन व्यवहार रखने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस द्वारा बनाए गए फोर लेन फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया गया।
महानिरीक्षक ट्रैफिक नपल्च्याल ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल की वजह से अस्थायी रूप से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल आवश्यक है, जिससे यातायात का दबाव नियंत्रित हो सके। सोशल मीडिया और प्रसार माध्यमों के जरिए भी जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
डायवर्जन प्लान
• देहरादून शहर से सहसपुर/विकासनगर/पांवटा साहिब जाने वाले वाहन रांघड़वाला तिराहा से दर्र चौंक, बड़ोवाला, सिंघनीवाला तिराहा होते हुए धूलकोट/धर्मावाला से जाएंगे।
• प्रेमनगर से सहसपुर/विकासनगर/पांवटा साहिब जाने वाले वाहन ठाकुरपुर रोड से सिंघनीवाला अंडरपास होते हुए धूलकोट/धर्मावाला से जाएंगे।
• प्रेमनगर से मुहब्बेवाला/विशालपुर जाने वाले वाहन ठाकुरपुर रोड से होते हुए बल्लीवाला बाईपास जाएंगे।
• सहसपुर/विकासनगर से देहरादून शहर आने वाले वाहन धूलकोट/धर्मावाला तिराहा से नया गांव, मेहुवाला, बड़ोवाला, शिमला बाईपास से आएंगे।
• सहसपुर/विकासनगर/पांवटा साहिब से प्रेमनगर क्षेत्र आने वाले वाहन धूलकोट/धर्मावाला तिराहा से सिंघनीवाला तिराहा होते हुए चांदीवाला दर्र चौंक से आएंगे।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून जगदीश पंत, निरीक्षक यातायात जितेन्द्र जोशी एवं उपनिरीक्षक यातायात ललित कुमार भी मौजूद रहे।


