*फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़*
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही
एसओजी तथा पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित कर रहे 02 अभियुक्तों (01 महिला, 01 पुरुष) मौके से किया गिरफ्तार,अपराध मैं संलिप्त कॉल सेंटर में काम कर रहे 15 लोगो (08 युवतियां, 07 युवक) को दिया 41 CRPC का नोटिस
मौके से पुलिस टीम को 14 लैपटॉप मय हेड फोन , 07 मोबाइल फोन, ब्रॉडबैन्ड कनैक्शन के उपकरण तथा 7 स्क्रिप्ट हुई बरामद
अभियुक्तों द्वारा कॉल सेंटर के माध्यम से स्वयं को microsoft का प्रतिनिधि दर्शाकर कंप्यूटर सिस्टम में स्वयं के द्वारा भेजे गए बग/ वायरस को ठीक करने के बहाने विदेशों में लोगो से की जाती थी ठगी।
पटेल नगर क्षेत्र में अवैध रूप से इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित होने की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए कॉल सेंटर संचालक 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व अपराध मैं संलिप्त 15 युवक,युवतियों को पूछताछ कर अपराध को पुष्टि होने पर 41 crpc का नोटिस देकर कार्यवाही को गई है, पूछताछ में प्रकरण से जुड़ी और भी कड़िया सामने आई है, जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है :- एसएसपी देहरादून
पुलिस टीम
1-श्री अनिल कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
2- निरीक्षक कमल कुमार लुन्ठी प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
3-उ0नि0 बलदीप सिह
4-म0उ0नि0 मीना रावत
5-कानि0 विपिन कुमार
6-कानि0 अरविन्द बर्त्वाल
7-महिला कानि0 मीनू
8-महिला कानि0 किरन
*SOG टीम*
1- नि0 चन्द्रभान सिह अधिकारी प्रभारी निरीक्षक SOG
2-उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा
3-कानि0 विपिन राणा
4-कानि0 ललित कुमार
5-हेड कानि0 किरन
6-कानि0 अमित कुमार
7-कानि0 पंकज कुमार