केदारनाथ धाम जाने की मनुकामना हर किसी की होती है और अक्सर लोग शुभ दिनों पर जाना पसंद करते है।
उत्तराखंड के झबरेड़ा निवासी सतेंद्र चौधरी अपने बेटे के जन्मदिवस के अवसर पर परिवार सहित केदारनाथ धाम दर्शन करने गए सिरसी हेलीपेड पर कार ख़डी की दर्शन करने के बाद ज़ब गाडी के पास आये तो गाड़ी का पिछली खिड़की का सीसा टुटा हुआ था और गाड़ी के अंदर बैग मे रखे पैसे और कैमरा चोरी हो चुके थे परिवार जनो की माने तो लगभग डेढ़ लाख के करीब नुकसान हुआ है।
दुनिया भर से करोड़ो श्रद्धांलू केदारनाथ धाम दर्शन करने आते है क्या सिरसी हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद नहीं होनी चाहिए
लेकिन पवित्र और धार्मिक स्थलों पर भी इस तरह की घटनाये होना दर्शाता है की सरकार द्वारा कितनी चाक चोबंध सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है
उत्तराखंड पुलिस की साख पर भी ऐसी घटनाओ से गहरे सवाल खडे होते है।