Breakingदेश-विदेशस्पोर्ट्स
Trending

272 का था टारगेट और 7 रन पर पूरी टीम ढेर…T20I क्रिकेट में बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

The target was 272 and the entire team collapsed for 7 runs…This world record was made in T20I cricket.

Listen to this article

आइवरी कोस्ट ने टी20आई क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर बना दिया है। नाइजीरिया के खिलाफ यह टीम मात्र 7 रनों पर ढेर हो गई। T20I में पहली बार कोई टीम सिंगल डिजिट पर ऑलआउट हुई है।

टी20 क्रिकेट में आपने एक से बड़े एक मुकाबले देखे होंगे, वहीं पहाड़ जैसे टारगेट्स का पीछा करते हुए टीमों को ताश के पत्तों की तरह भी ढहता हुआ देखा होगा। मगर क्या कभी आपने ऐसा देखा है 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टीम मात्र 7 रनों पर ढेर हो जाए? शायद नहीं, मगर ऐसी घटना आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर सी 2024 के दौरान घटी जब नाइजीरिया का मुकाबला आइवरी कोस्ट से हुआ। इस मैच को नाइजीरिया ने 264 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नाइजीरिया की टीम ने आइवरी कोस्ट के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बोर्ड पर लगाए। नाइजीरिया के लिए बैटिंग में उनके सलामी बल्लेबाज सेलिम सलाऊ चमके जिन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 112 रन की पारी खेली। आइवरी कोस्ट की टीम सेलिम सलाऊ को आउट नहीं कर पाई, मगर अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए वह रिटायर्ड आउट हो गए।

सेलिम सलाऊ ने अपनी 112 रनों के पारी के दौरान 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आइवरी कोस्ट के तीन गेंदबाजों ने इस दौरान 50 से अधिक रन खर्च किए, वहीं दो गेंदबाजों ने 45-45 रन लुटाए।

272 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 10 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाई। 7.3 ओवर में आइवरी कोस्ट की टीम मात्र 7 के स्कोर पर सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अब तक का सबसे लोएस्ट टीम स्कोर है। इससे पहले दो टीमें 10 रन पर ऑलआउट हो चुकी है, मगर सिंगल डिजिट पर टीम के ऑलआउट की यह पहली घटना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button