डीजीपी कार्यालय कूच- किसान व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र बालियां के साथ मारपीट का मामला , किसानों की माँग जोगीवाला चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी को सस्पेंड किया जाए
Case of assault by Jogiwala outpost incharge with a farmer and transport association president Harendra Baliyan.
देहरादून
डीजीपी कार्यालय कुच
जोगीवाला चौकी इंचार्ज द्वारा एक किसान व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र बालियां के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है हाल ही में जोगी वाला चौकी इंचार्ज ने हरेंद्र बालियान के साथ मारपीट की जिसको लेकर किसान मोर्चा के लोग ट्रांसपोर्ट के कार्यकर्ता उग्र होते हुए नजर आ रहे हैं।
आज किसान मोर्चा के लोगों ने डीजीपी कार्यालय कुच करने का प्रयास किया हालांकि पुलिस प्रशासन ने उनको पहले ही ब्रेकिडिंग लगाकर रोक लिया ।
किसान मोर्चा के लोगों का आरोप है कि जिस तरीके से जोगी वाला चौकी इंचार्ज ने हरेंद्र बालियान के साथ मारपीट व गाली गलौज की है उसको देखते हुए उचित कार्रवाई की जाए और उक्त चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाए हालांकि एसएसपी ने पहले ही चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन किसान मोर्चा के लोग चौकी इंचार्ज व थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
हरेंद्र बालियान का कहना है कि जिस तरीके से मेरे साथ मारपीट की गई है इससे साफ लगता है कि कहीं ना कहीं उत्तराखंड पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष दोनों को ही सस्पेंड किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह लोग न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएँगे।