
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा 10 जुलाई को देहरादून जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन जनपद के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई 2025 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में भारी वर्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थल हैं, जहां पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही, सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम से संबंधित अपडेट पर ध्यान दें।