
देहरादून, 16 जुलाई 2025
लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में दून पुलिस परिवार ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून की अगुवाई में वृहद स्तर पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर लगभग 100 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून ने जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर आमजन को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
हरेला पर्व पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “फिट उत्तराखंड मिशन” को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पुलिस परिवार के बच्चों के साथ एक फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून स्वयं बच्चों के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
जनपद देहरादून के सभी थाना एवं चौकी परिसरों में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। साथ ही पहले से लगे पौधों और क्यारियों का सौंदर्यकरण कर परिसर को हराभरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर/मसूरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
दून पुलिस द्वारा मनाया गया यह पर्व न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने की एक प्रभावशाली पहल भी साबित हुआ।