उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनस्वास्थ्य
Trending

डिलीवरी ऑपरेशन के बाद पेट में तौलिया का टुकड़ा छोड़ने से महिला की मौत

Woman dies after a piece of towel is left in her stomach after delivery

Listen to this article

देहरादून

आरा घर चौक स्थित सिंह नेत्र चिकित्सालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट में तौलिया (पैटी रोल) छोड़ दिया, जिससे महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद महिला को पेट में तेज दर्द होने लगा। कई बार अल्ट्रासाउंड कराने के बावजूद रिपोर्ट में कुछ भी सामने नहीं आया। जब दर्द असहनीय हो गया तो दोबारा ऑपरेशन कराया गया, जिसमें महिला के पेट से तौलिया जैसी कपड़े की पट्टी (पैटी रोल) निकली। इस लापरवाही के चलते महिला के आंतों में गंभीर इंफेक्शन हो गया और आंतें गलने लगीं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और अस्पताल को सील कर दिया गया है।

इस घटना से क्षेत्र में भारी रोष है। लोगों ने कहा कि इस तरह की चिकित्सीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!