
देहरादून।
आरा घर चौक स्थित सिंह नेत्र चिकित्सालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट में तौलिया (पैटी रोल) छोड़ दिया, जिससे महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद महिला को पेट में तेज दर्द होने लगा। कई बार अल्ट्रासाउंड कराने के बावजूद रिपोर्ट में कुछ भी सामने नहीं आया। जब दर्द असहनीय हो गया तो दोबारा ऑपरेशन कराया गया, जिसमें महिला के पेट से तौलिया जैसी कपड़े की पट्टी (पैटी रोल) निकली। इस लापरवाही के चलते महिला के आंतों में गंभीर इंफेक्शन हो गया और आंतें गलने लगीं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और अस्पताल को सील कर दिया गया है।
इस घटना से क्षेत्र में भारी रोष है। लोगों ने कहा कि इस तरह की चिकित्सीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी



