

WhatsApp अब लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए अपने एंड्रॉयड एप में एक नया नाइट मोड फीचर तैयार कर रहा है। एक फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया विकल्प बीटा वर्जन के कैमरा इंटरफेस में दिखाई दे रहा है और इसका मकसद कम रोशनी में बेहतर और साफ तस्वीरें खींचना है, बिना किसी ओवरले या फिल्टर के।
यह एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड सुधार है जो कम रोशनी में ली गई फोटो की एक्सपोजर और नॉइज को बेहतर बनाता है। यह खासतौर पर शैडोज में डिटेल बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बिना किसी एक्सटर्नल लाइट के भी साफ फोटो ली जा सकती है। यह फीचर इनडोर फोटोग्राफी या रात में फोटो लेने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
फिलहाल, यह Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए चुने गए बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में अधिक यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इसके साथ कुछ दिक्कतें भी हैं। जैसे कि यह नाइट मोड बहुत अधिक ब्राइट या डिटेल वाली इमेज नहीं देता। बहुत ही अंधेरे माहौल में यह केवल मामूली सुधार कर सकता है। यह किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफी सेटअप का विकल्प नहीं है।