
हरिद्वार ज़िले में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को सभी प्रकार के स्कूल – सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 5 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे जारी रेड अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर ज़िले में भारी से अति भारी वर्षा, तेज़ तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इस खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30 (2) के तहत यह निर्णय लिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सभी तहसील एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित विद्यालय या संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।