उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

6 लाख की स्मैक पर दून पुलिस का आइस पाईस धप्पा

Ice Pies raid by Doon Police on smack worth Rs. 6 lakhs

Listen to this article

अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोतवाली सहसपुर

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 15-07-2025 को मुखबिर की सूचना पर जे०बी०आई०टी० काँलेज के पास से तथा धर्मावाला क्षेत्र से 02 अभियुक्तों मौ० आशिक तथा रहमान को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग लगभग 06 लाख रू0 मूल्य की 19.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सहसपुर पर क्रमश मु0अ0स0: 159/2025 व मु0अ0स0: 160/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट केे अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो दिहाडी मजदूरी का कार्य करते हैं तथा नशे के आदी हैं। अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये दोनो अभियुक्तों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। अभियुक्त रहमान का पूर्व में भी चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्तगण 

1- मो० आशिक पुत्र मो० वकील निवासी महमूदनगर शंकरपुर, रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष।

2- रहमान पुत्र लियाकत अली निवासी महमूदनगर, छोटा रामपुर, थाना सहसपुर, उम्र- 24 वर्ष।

 

बरामदगी विवरण 

1- अभियुक्त आशिक के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक

2- अभियुक्त रहमान के कब्जे से 11.53 ग्राम स्मैक

(अनुमानित कीमत 06 लाख रू0)

पुलिस टीम 

1- उ0नि0 मंगेश कुमार

2- उ0नि0 विवेक राठी

3- का0 सचिन

4- का0 सदीप कुमार

5- का0 नवबहार सिह

6- का0 अनिल कुमार

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!