देहरादून
राजधानी की सड़कों को चकाचौंध करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देहरादून के डीएम सविन बंसल ने सख्ती के साथ अधिकारियों को आदेश दिए थे इसका असर लगभग दिख भी रहा है बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। वाहन चालकों को इससे परेशानी तो हो ही रही थी पैदल चलना भी दूभर हो गया था।
लेकिन ऐसा ही एक उदाहरण नेहरू कॉलोनी में देखने को मिला फव्वारा चौक से रिस्पना विधानसभा जाने वाला मार्ग जिसपर दिन भर कई वी आई पी , वीवी आई पी भी गुज़रते है वहीं सीएम और डी एम साहब के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है।
स्थानीय जनता ने बताया कि नेहरू कॉलोनी स्थित स्क्वायर टच सलून के सामने लगभग 15 दिन से ज़्यादा हो गए है जिसमे सड़क पर एक पाइप लीक हो गया है और उसके गद्दा भी है जिस समय उसमें पानी आता है तो आने जाने वाले वाहन और पैदल चलने वाले लोगों को उसका सामना करना पड़ता है जिस कारण सलून में आने वाले ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सलून के मालिक ने बताया कि उन्होंने काफी दिन पहले जल संस्थान , पीडब्ल्यूडी में अधिकारियों को काफी बार बोल दिया है और एप्लीकेशन भी दी है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं ही पाया है और अधिकारी और ठेकेदार कॉल भी नहीं उठाते है एक अधिकारी से बातचीत में बताया कि हमारे संज्ञान में है जल्द ही सही कराते है लेकिन हुआ कुछ नहीं।