
देहरादून
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेशभर के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों, प्रमुख जिला मार्गो तथा अन्य जिला मार्गों की श्रेणी के मार्गों को गड्ढा मुक्त किये जाने के निर्देशों के क्रम में शासन स्तर पर सचिव पंकज पांडेय के द्वारा उपरोक्तानुसार समस्त मार्गों को प्रत्येक जनपद में दिनांक 15.05.2025 तक गड्ढा मुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में राजधानी देहरादून में लोक निर्माण विभाग के द्वारा विभिन्न मार्गों में किये गये गड्ढा मुक्ति के कार्यों एवं नवीनीकरण के कार्यों का अधीक्षण अभियंता इं० मुकेश परमार देहरादून के महत्वपूर्ण मार्गों पर निरीक्षण किया।
अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार ने बताया कि निरीक्षण के समय जनपद के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यों को एक माह के अन्दर अर्थात् दिनांक 15.05.2025 तक सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।साथ ही चारधाम यात्रा को सरल बनाने हेतु यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसको लेकर सड़कों को गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिये हैं साथ ही कहीं भी सड़कों पर पैच की समस्या है उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इं० प्रवीण कर्णवाल, सहायक अभियंता इं० विनेश वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।