Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमखेलगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादूनमनोरंजन
Trending

नई पहल: देहरादून में बन रहा है बच्चों के लिए ‘चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क’, खेल-खेल में मिलेगी सड़क सुरक्षा की सीख

Listen to this article

देहरादून

आज देहरादून में सहस्रधारा रोड पर एमडीडीए निर्माणाधीन सिटी पार्क में “चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क” के निर्माण का निरीक्षण सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड द्वारा किया गया। यह पार्क उत्तराखंड परिवहन विभाग एवं उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के सहयोग से बनाया जा रहा है।

यह पार्क बच्चों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसमें बच्चों को यातायात संकेतों और नियमों की जानकारी खेल-खेल में दी जाएगी, ताकि वे छोटी उम्र से ही सड़क पर सुरक्षित व्यवहार की आदतें विकसित कर सकें।

पार्क में होंगी ये प्रमुख सुविधाएं:

1. शैक्षणिक ट्रैक:
बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने हेतु एक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है जिसमें चौराहा, जेब्रा क्रासिंग, राउंड अबाउट, पर्वतीय मार्ग, ट्रैफिक लाइट्स, रोड साइन, साइकल ट्रैक, फुटपाथ, स्पीड ब्रेकर, फुट ओवर ब्रिज, क्रैश बैरियर, पैरापिट वॉल, रोड फर्नीचर, रेलवे क्रॉसिंग आदि शामिल होंगे।

Screenshot

2. खेल-कूद की व्यवस्था:
बच्चों के लिए किड्स कार, साइकिल, स्लाइडिंग आदि खेल की सुविधाएं होंगी।

3. फिल्म व वर्कशॉप के लिए थिएटर:
सड़क सुरक्षा से संबंधित लघु फिल्में दिखाने हेतु एक लघु थिएटर, सिम्युलेटर कक्ष एवं वर्कशॉप का प्रावधान किया गया है।

4. सूचना प्रदर्शन क्षेत्र:
वॉल पेंटिंग, सूचना संकेत चिन्ह, साइनेज बोर्ड एवं सड़क सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।

5. जनसुविधाएं:
आगंतुकों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।

संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि यह पार्क लगभग 75% पूर्ण हो चुका है और अक्टूबर 2025 तक इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सड़क सुरक्षा की जानकारी मनोरंजक तरीके से देना है। यह पार्क एक नवाचार की तरह कार्य करेगा, जिससे भविष्य की पीढ़ियों में यातायात नियमों का पालन करने की प्रवृत्ति विकसित की जा सकेगी।

Screenshot

यह परियोजना न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बन सकती है।

निरीक्षण के दौरान संदीप सैनी आरटीओ प्रशासन, डॉ अनीता चमोला आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, सतेन्द्र स्थानिक अभियंता , विजेंद्र सुयाल सहायक स्थानिक अभियंता, ज्योति डबराल सलाहकार एवं प्रज्ञा पंत परिवहन कर अधिकारी उपस्थित रहे।

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!