
उत्तराखंड शासन ने जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड गंगोत्री के ग्राम धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को बादल फटने से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी भेजने के आदेश जारी किए हैं।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार निम्नलिखित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को जनपद उत्तरकाशी में राहत कार्यों के पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए नामित किया गया है:
- अभिषेक रोहेला (IAS-2015)
- मेहरबान सिंह बिष्ट (IAS-2016)
- गौरव कुमार (IAS-2017)
यह तीनों अधिकारी आपदा स्थल पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण, नियंत्रण तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कार्य करेंगे। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उक्त अधिकारी तुरंत उत्तरकाशी पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियां संभालें।