देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। देहरादून में बन्नू स्कूल स्थित मैदान में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही उतरा पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंदन दौरा उत्साह जनक रहा है.. निवेशकों की इच्छा उत्तराखंड में निवेश करने की है.. सरकार उनके लिए पर्याप्त सुविधाएँ मुहेया कराएगी।
आपको बता दें कि आगामी दिसंबर माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले चार दिनों तक लंदन के दौरे पर रहे वहां पर आयोजित विभिन्न बैठकों में उत्तराखंड में लगभग 12 हजार 5 सौ करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ।