बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार जो पूर्व मे ही लोकसभा चुनाव जनता के पैसो के बल पर लड़े थे वैसे तो लगातार युवाओं के कंधे पर रखकर बंदूक चलाते रहते है लेकिन विवादों से उनका हमेशा नाता रहता है।
लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मे घुसने की पूरी कोशिस की कैंपेन भी चलाये लेकिन सफल नहीं हो पाए।
कभी किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट मे घुसकर तोड़ फोड़ के आरोप तो अब सचिव उत्तराखंड शासन के कार्यालय मे घुसकर गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप का शिकायती पत्र पुलिस महानिर्देशक अभिनव कुमार को सौम्पा गया है लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ये तो देखने का विषय है की कार्यवाही क्या होंगी लेकिन ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगना आवश्यक है जो युवाओं को ढाल बनाकर खुद को चमकाने के प्रयास मे है।
बॉबी पंवार हमेशा किसी सिंडीकेट के संरक्षण में टारगेटेड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैँ या मीडिया हाइप लेने के लिए ऎसी हरकते किसी पर भी दबाव बनाने के लिए करते हैँ जिससे कि वो सुर्खियों में बने रहे। इस बार विश्वकर्मा भवन में एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी से बदसलूकी के प्रकरण में प्रदेश के हाक़िम के खासमखास किसी अग्रवाल बंधु का नाम चर्चा में हैँ।
बाकी रही बात इनके अतीत की तो हाकम सिंह से लेकर चाचा जान तक के कनेक्शन का खुलासा भारत न्यूज़ फर्स्ट जल्द ही करेगा।