देहरादून
- कोरोनेशन अस्पताल देहरादून के श्री हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से मनाया गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम।
22 जनवरी को पूरे विश्व में जहां एक ओर भगवान श्री राम जी का पावन धाम अयोध्या में पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ।
वही इसी उपलक्ष में इस भव्य दिन पर कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में भव्य,दिव्य,मंत्रोच्चारण कार्यक्रम और विशाल भंडारा कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक बन गया। कोरोनेशन अस्पताल में स्थित श्री हनुमान मंदिर में एक ओर बाहरी परिसर भगवा झंडो से सराबोर हो गया वही दूसरी ओर भक्तिमय मंत्रों चारण ने पूरे परिसर से लेकर आस पास के माहौल को राममय कर दिया।
नर्सिंग ऑफिसर कोरोनेशन अस्पताल अंकित भट्ट ने सुबह से ही माहौल को राममय कर दिया।परंपरागत धोती ,पीतांबर वस्त्रों में ,और भगवा शॉल में अंकित भट्ट नज़र आए।
अंकित भट्ट ने बताया कि वे राम के बड़े भक्त है,कड़े नियमो का पालन कर उन्होंने कार्यक्रम को आयोजित किया।कठिन साधना, व्रत रखकर उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को हमेशा हमेशा के लिए यादगार बना दिया। उन्होंने बताया की किस तरीके से वो बचपन में अपने स्वर्गीय दादाजी से राम लला की अलौकिक कथाएं सुनते थे।और दादाजी का भी स्वप्न था की भव्य राम मंदिर का निर्माण हो।उन्होंने आगे कहा की आज दादाजी तो उनके बीच नही है लेकिन दिव्य लोक में जहां कही होंगे उनकी आत्मा जरूर तृप्त होगी।उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में हजारों हजार शहीदों को याद कर भावुक हो गए।आगे कहा जब तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है और योगी आदित्यनाथ जी है देश सुरक्षित हाथो मे है।उन्होंने सफल आयोजन के लिए अपने अस्पताल परिवार के एक एक कर्मचारी और अस्पताल की सीएमएस शिखा जंगपांगी का साधुवाद प्रकट किया।
इस शुभ अवसर अस्पताल के सभी वरिष्ठ चिकित्सक , कर्मचारी , नर्सिंग स्टाफ़ और कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।