देहरादून
*बहू ने ही रची सास की हत्या की साजिश, हत्यारो को दे डाली सास की सुपारी, डोईवाला पुलिस द्वारा 12 घन्टे की अल्पावधि मे किया हत्या की घटना का खुलासा*
दिनांक 05.06.24 को कोतवाली डोईवाला पर जगदेव सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि उनकी माता श्रीमती कुलदीप कौर उम्र- 55 वर्ष जो घर के आँगन मे सो रही थी उनकी दुकान पर काम करने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू तथा 02 अन्य अज्ञात अभि0गण द्वारा उनकी माता की गला घोटकर हत्या कर दी गयी है, प्रा0पत्र पर कोतवाली डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0स0 181/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उच्चाधिकारीयो द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे थाना डोईवाला पर उपयुक्त कर्मियो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 05.06.2024 को अभियुक्तगण *01-आवेश अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शेर अली उम्र 20 वर्ष 02-सोनू पुत्र कृष्णपाल उम्र 18 वर्ष 03- राहुल पुत्र अशोक उम्र 18 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार* को जनपद हरिद्वार ग्राम बसेडी बस अड्डे से नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 सं0-UK08AT-6110 अभि0गण के कब्जे से बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे सीज की गयी। गिरफ्तार किये गये उपरोक्त अभि0गण से पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि *मृतका कुलदीप कौर की पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी उम्र 24 वर्ष पत्नी जगदेव सिंह निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून* द्वारा अपनी सास की हत्या करने हेतु उक्त अभि0गण को सुपारी (कान्ट्रेक्ट किलिंग) दी गयी थी, उक्त तथ्य प्रकाश मे आने पर ज्योति उर्फ डिम्पी को उसके आवास फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा धारा 120बी भादवि की वृद्धि की गयी।
*अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण*
————————————–
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो मुख्य अभियुक्त आवेश अंसारी उर्फ छोटू द्वारा बताया कि मै पिछले 6-7 महीने से जगदेव सिंह निवासी रेशम माजरी निकट फनवैली थाना डोईवाला देहरादून की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य कर रहा हूँ। मै जगदेव सिंह उपरोक्त की दुकान पर ही कार्य करता हूं तथा उनके घर पर ही उनके परिवार के साथ रहता हूँ , मैने जगदेव सिंह उपरोक्त की पत्नी ज्योति उर्फ डिम्पी को अपनी धर्म बहन बनाया हुआ था, जिससे मे भावात्मक रूप से जुडा था। जगदेव सिंह उपरोक्त की माता मृतका श्रीमती कुलदीप कौर जो कि बहुत उग्र स्वभाव की थी तथा बात-बात पर बहुत रोक-टोक करती थी, जिससे उनकी पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी बहुत परेशान व प्रताडित थी तथा कुलदीप कौर मुझे भी किसी न किसी बात पर टोंकती रहती थी, जिससे परेशान होकर 2-3 पूर्व ज्योति उर्फ डिम्पी ने मुझसे बोला की तुम कुलदीप कौर को जान से मार दो तो मै तुमको 01 लाख रूपये दे दूंगी तथा जो पैसा इस बुढिया के पास है वो भी मै तुमको ही दे दूंगी, इस बुढिया ने मुझे बहुत परेशान कर दिया है, मेरा मोबाईल फोन भी छीनकर अपने पास रखा हुआ है। चूँकि मै अपनी खुद की वर्कशॉप खोलना चाहता था जिसके लिए मुझे भी पैसो की जरूरत थी, इस बात पर विचार कर काफी सोच-समझकर मैने इस कार्य के लिए उसको हाँ बोल दिया, उसके बाद मैने अपने ही गाँव के दो लडके सोनू पुत्र कृष्णपाल एवं राहुल पुत्र अशोक से सम्पर्क किया और उनको बताया कि कुलदीप कौर नाम की महिला है उसको जान से मारना है इस काम के लिए मै तुम दोनो को 10-10 हजार रूपये दे दूँगा, चूँकि उक्त दोनो लडको की भी पैसो की आवश्यकता थी तो वह दोनो भी इस काम के लिए तैयार हो गये। उसके बाद दिनांक 04.06.2024 को उक्त दोनो लडके को मैने बुलाया तथा यह दोनो लडके आये और मै उनसे घर से बाहर जाकर मिलने गया, तब हम तीनो रात्रि मे इक्कठे होकर वापस घर मे आये तो घर पर रात्रि मे सब परिवारजन सो चुके थे, पूर्व से तैयार की गयी योजना के मुताबिक घर मे केवल ज्योति उर्फ डिम्पी जागी हुयी थी, जिसने हम लोगो के आने पर घर का दरावाजा खोला । हम तीनो लोग घर मे घुसे तो आंगन मे मृतका कुलदीप कौर सो रही थी तथा उसकी बगल की चारपाई पर उनकी नातिन सिमरन कौर सोयी थी और उसके बाद हरजिन्द्र सिंह सोया था । तब हम तीनो ने योजना के मुताबिक कुलदीप कौर को मारने के लिए हम सबने एक साथ हमला किया जिसमे सोनू उपरोक्त ने उसके पैर पकडे व राहुल द्वारा कुलदीप कौर के हाथ पकडे गये, उसके बाद मैने एकदम से कुलदीप कौर की छाती पर चढकर उसका मुँह दबाया, वह चिल्लाने की कोशिश करने लगी तो गैलरी मे खडी ज्योति उर्फ डिम्पी जो यह सब देख रही थी उसके द्वारा मुझे फॉम का तकिया दिया जिससे मैने उसका मुँह दबा दिया जिससे वह जब अचेत हो गयी तो हमने उसको छोड दिया, इसी बीच कुलदीप कौर की नातिन सिमरन कौर उठ गयी, जिसको मैने हाथ से इशारा कर चुप रहने को बोला पहले वो चुप रही और थोडी देर बाद वह एकदम से बगल मे सो रहे हरजिन्द्र सिंह को उठाने लगी, जिससे हम तीनो घबरा गये और एकदम घर से भाग गये ।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम*
——————
01- विनोद सिंह गुसाई- प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- दीपक सिंह रावत –व0उ0नि0 डोईवाला
03- देवेश खुगसाल – चौकी प्रभारी लालतप्पड
04-हे0का0 देवेन्द्र नेगी – कोतवाली डोईवाला
05-हे0का0 प्रवीण सिन्धु – कोतवाली डोईवाला
06-कानि0 हँसराज सिंह– कोतवाली डोईवाला
07-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी – कोतवाली डोईवाला