
देहरादून
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दीपनगर में शनिवार को नई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली उपस्थित रहे। उनके साथ ही वार्ड पार्षद दिनेश सती, खाद्य विभाग के खाद्य इंस्पेक्टर विभूति जुयाल, क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं समाजसेवी वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
लंबे समय से क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। दुकान के खुलने से अब स्थानीय लोगों को सस्ते दामों पर खाद्यान्न की सुविधा नजदीक ही उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता को पारदर्शी व्यवस्था के तहत उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को बिना किसी भेदभाव के योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए।
वार्ड पार्षद दिनेश सती ने कहा कि यह दुकान खुलने से दीपनगर क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, क्षेत्रवासियों ने विधायक और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें राशन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।


