
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। खास तौर पर मॉडिफाइड साइलेंसर्स और पटाखों जैसे तेज़ आवाज़ करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
थाना अध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम के नेतृत्व में सोमवार को पौंधा, विधौली, नंदा की चौकी, नौगांव पीपलचौक, झाझरा व प्रेमनगर क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पटाखे फोड़ने वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले 85 बाइक चालकों के चालान किए गए, जबकि 22 मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया। पुलिस ने कुल ₹40,000 का जुर्माना भी वसूला।
पुलिस की इस कार्रवाई में सभी सीज किए गए वाहनों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर्स को जब्त कर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही मोटरसाइकिलों में कंपनी मेड साइलेंसर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे शोरगुल फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।