
देहरादून : हरियाणा के जींद निवासी साहिल जांगरा s/o अनिल जांगरा जो पिछले कई सालों से देहरादून मे ही रह रहा था उसने देहरादून की ही निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने परिवार से भी परिचित कराया और पिछले दो सालों से लगातार उस लडकी के साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा लडकी जब भी शादी के लिए बात करती तो ये बोलकर बात टाल देता था की अभी मुझे कुछ टाइम चाहिए दो साल तक उस युवती के साथ नाजायज सम्बंध रखने के बाद अब वो शादी करने से पीछे हट गया और युवती को उल्टा अपने मामा जो की देहरादून के ही निवासी है उनकी धाक की धमकियां देने लगा की अगर तूने कुछ भी किया तो तेरा अंजाम बूरा होगा।
लडकी ने आखिरकार हिम्मत दिखाई और पण्डितवाडी चौकी देहरादून मे तहरीर दी है जिसपर चौकी इंचार्ज ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की बात कही है लेकिन लड़का अभी देहरादून से फरार चल रहा है उसके नम्बर भी स्वीच ऑफ है और उसके परिवार वाले जो पहले से ही उस युवती से परिचित है उलटी उसको ही धमकियां दे रहे है।
लगातार बाहर से आकर देवभूमि की लडकियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर शख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


