Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

भारत न्यूज़ फर्स्ट की खबर का बड़ा असर कप्तान अजय सिंह जी ने खुद संभाला मोर्चा

The news of Bharat News First had a big impact. Captain Ajay Singh himself took charge of the front.

Listen to this article

एसएसपी अजय सिंह ने खुद संभाला मोर्चा, देहरादून मुस्कान चौक पर होटल, ढाबा, ठेली,रेड़ी वालो पर की चालान की सख्त कार्यवाही भारत न्यूज़ फर्स्ट ने कल रात ही इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था

देहरादून यातायात व्यवस्था को देखने खुद सड़क पर उतरे एसएसपी अजय सिंह शहर में लड़खड़ा रही यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने खुद आईएसबीटी मुस्कान होटल व क्लेमेंट टाउन टर्नर रोड पर निकलने वाले रोड पर सभी को दी चेतावनी होटल मालिक व काम करने वाले वेटरों को भी दी चेतावनी। सड़कों पर बिखरी सामग्री को अगली बार जप्त किया जाएगा और कानून अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।मुस्कान होटल आईएसबीटी शहर में लड़खड़ा रही यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने सड़कों पर बिखरी निर्माण सामग्री को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं।

एसएसपी ने मंगलवार दोपहर घंटाघर, बहल चौक, सर्वे चौक, रायपुर रोड, डालनवाला, ईसी रोड से प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, आईएसबीटी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऐसी जगहों पर फोकस किया, जहां जाम की स्थिति सबसे ज्यादा है। उन्होंने सड़कों पर काम कर रही कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण सामग्री सड़क किनारे व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से निर्माण कार्य की समयावधि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा। एसएसपी ने कहा कि शहर में जाम से बचने के लिए कार्य वाली जगहों से यातायात को बंधित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने शहर के चौक चौराहों की स्थिति भी देखी। यहां यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिनस्थों को सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह , एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ सदर अनिल जोशी थाना पटेल नगर इंस्पेक्टर आईएसबीटी चौकी इंचार्ज आदि मौजूद थे।

खबर संचालित होने के फ़ौरन बाद ही आईएसबीटीचौकी पुलिस ने कार्यवाही शुरू करदी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button