Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनराजनीति
Trending

देहरादून के नवनियुक्त DM सविन बंसल ने संभाला ज़िलाधिकारी का चार्ज , गिनाई प्राथमिकता

Listen to this article

देहरादून के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने जिलाधिकारी का चार्ज संभाल लिया है. पदभार संभालते ही जिलाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई।

नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने चार्ज संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल से जुड़ी समस्या उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, क्राइम और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच जागरूक करने का काम किया जाएगा.

नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर जनसंवाद पहले की तरह ही चलता रहेगा. जनता के साथ संवाद कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. बता दें सविन बंसल IAS 2009 बैच के अधिकारी हैं.

कौन हैं सविन बंसल ? (Who is savin bansal )

बता दें सविन बंसल कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के ज़िलाधिकारी भी रहे चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान दोनों जिलों ने काफी तरक्की भी की है. इसके अलावा सविन बंसल को ब्रिटेन के कामनवेल्थ स्कालरशिप कमीशन द्वारा साल 2021-22 के लिए चुना गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button