Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

क्या मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मेहरबानी से चल रहा ट्रांसफर का खेल ?

Is the game of transfer going on due to the favor of Minister Premchand Aggarwal?

Listen to this article

एक बार फिर विवादो मे कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का विभाग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी ट्रांसफर रुकवाने और पहाड़ पर ना जाने के नाम पर कुछ भी कर गुजरने को लेकर हर काम करने को तैयार है, शायद यही कारण है की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्राधिकरणों के ट्रांसफर सूची पर अपनी मुहर लगाकर जो आदेश 18 जुलाई को स्थानांतरण के लिए आदेश जारी किया था उसको भी मंत्री के द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है या फिर ये कहे की अनदेखा ही किया जा रहा है।कई अधिकारियो के कार्यमुक्त होने के बावजूद भी नयी नियुक्त जगह पर इतने दिन बाद भी कार्य भार ग्रहण ना करने का,सीधा सीधा अर्थ है कोई बड़ा खेल परदे के पीछे खेला जा रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धामी जी आदेश को ये विवादित मंत्री रद्दी की टोकरी समझते है और अक्सर देखा जाता है की अधिकारी पहाड़ों मै जाने से बचते हुए नजर आते है, और इससे ही बचने के लिए नोटो का पिटारा तक खोल देते है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक अभियन्ता पंकज पाठक ने अपने स्थानांतरण आदेश को नैनीताल से देहरादून करने के लिए 40 लाख रुपये खर्च किये है! ये सूत्र इसलिए सत्य प्रतीत होते है कि मात्र 5 महीने मे नैनीताल से देहरादून आना ये साफ साबित करता है कि भ्रष्टाचार की गंगा मे धामी सरकार और उसके मंत्री गोते लगा रहे है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button