देहरादून
देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एक बार फिर बवाल हो गया। छात्रों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले, पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों ने धक्का-मुक्की की। बवाल बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके बाद छात्रों के गुट तितर-बितर हुए। पुलिस ने मौके से 11 छात्रों को हिरासत में लिया है। इससे पहले भी डीएवी में छात्रों के गुटों में बवाल हुआ था।
अभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन छात्र गुटों में आपसी झड़प होने लगी है। दरअसल, शुक्रवार को दो छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे।
रैली समाप्त होते ही दो छात्र कॉलेज परिसर में ही आपस में भीड़ गए। इसके बाद माहौल ऐसा बिगड़ा कि छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। पथराव भी होने लगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के विरोध में 22 को नामजद करते हुए करीब 25 अज्ञात छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही 11 मुख्य आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। एमएस जस्सल चीफ प्रॉक्टर डीएवी पीजी कॉलेज ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों में झड़प हुई थी।
पुलिस की सहायता से मामले काे सुलझा लिया गया है। कॉलेज में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़े इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।