
Mobile Charging Tips In Hindi: आज के इस समय में लगभग हर किसी के पास अपना मोबाइल फोन है और इसका इस्तेमाल अब सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं बल्कि, कई अन्य कामों के लिए भी होता है। ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर मनोरंजन करने तक, सोशल मीडिया चलाने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसे कई अनेकों काम मोबाइल फोन के जरिए हो जाते हैं। बस इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए।
वहीं, हम जब भी मोबाइल फोन खरीदते हैं तो उसमें कई चीजें देखते हैं। जैसे, मोबाइल नई टेक्नोलॉजी का हो, स्टोरेज अच्छा हो, कैमरा बढ़िया हो आदि। इसके अलावा एक और चीज लोग देखते हैं वो है बैटरी कितने एमएच की है, लेकिन लोग जब अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं तो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनके मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं जो मोबाइल चार्ज करते समय नहीं करनी चाहिए। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…

इन गलतियों को करने से बचना चाहिए:-
नंबर 1
- देखने में आता है कि लोगों का जब कंपनी से मिला हुआ ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है तो वो मार्केट से डुप्लीकेट चार्जर खरीद लेते हैं और फिर उससे अपना मोबाइल चार्ज करते हैं। जबकि, लोकल या सस्ते चार्जर से मोबाइल की बैटरी को नुकसान पहुंचता है जिससे वो जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

- अधिकतर लोगों की आदत होती है कि वो अपने मोबाइल को रात में चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। जो कि गलत आदत है क्योंकि ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी पर दबाव पड़ता है जिससे उसके जल्दी खराब होने और फटने का खतरा बना रहता है। इसलिए रात में मोबाइल चार्ज पर लगाकर न छोड़ें और चार्ज होते ही चार्जर को हटा लें।

- कई लोगों की ये आदत होती है कि वो बीच-बीच में अपना मोबाइल चार्ज करके उसे 100% फुल चार्ज कर लेते हैं। जैसे, कहीं यात्रा पर जाना हो तो लोग आमतौर पर ऐसा करते हैं, फिर चाहे उनका मोबाइल 80% या कितना ही चार्ज हो। ऐसा करने से बैटरी के जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। इसलिए ऐसी गलती कभी न करें।

- लोग जब कहीं जाते हैं या ऑफिस में जाते हैं आदि, तो जो लोग अपना चार्जर साथ ले जाना भूल जाते हैं वो किसी का भी मोबाइल चार्जर लेकर अपना मोबाइल चार्ज कर लेते हैं। कई लोग तो इसे आदत बना लेते हैं, लेकिन किसी भी चार्जर से मोबाइल चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए अपने मोबाइल के चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करना चाहिए।