Blog

नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान

Drinking alcohol in the open will cost heavily in Dehradun, strict action will be taken by Doon Police.

Listen to this article

यातायात नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान लगातार जारी।

रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 42 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 11 वाहन सीज 12 चालान मां0 न्यायालय तथा 222 नगद चालान करते हुए वसूला 1,28,500/- रू0 का संयोजन शुल्क।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 220 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वसूला गया 64000/- रू0 संयोजन शुल्क।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में दिनांक: 25-09-23 की रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम0वी0एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये।

इस दौरान पुलिस द्वारा एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 287 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 42 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 11 वाहन सीज 12 चालान मा0 न्यायालय तथा 222 नगद चालान करते हुए 128500/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 220 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 64000/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया।

साथ ही संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के नाम/पते तस्दीक करने के दौरान सम्बन्धित मकान मालिक द्वारा उनका सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 05 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा 01 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में तथा 02 डम्फरों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।

 दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण निम्नवत

1- कोतवाली नगर :-

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 25

रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 08
मा0 न्यायालय के चालान: 02
नगद चालान – 15 में संयोजन 8500 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 48

81 पुलिस एक्ट मे चालान:
48 में संयोजन 18000 रू0

2- थाना बसन्त विहार

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 05
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 01
नगद चालान- 04 में संयोजन: 2000 रू0

पुलिस एक्ट में कुल चालान: 12
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 12 में संयोजन 3250 रू0

3- थाना रायपुर

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 22

रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 01
मा0 न्यायालय के चालान: 03
नगद चालान: 18 में संयोजन: 10000 रू0

पुलिस एक्ट में कुल चालान: 27

81 पुलिस एक्ट मे चालान: 25 में संयोजन 6250 रू0
83 पुलिस एक्ट मे चालान: 02

04: कोतवाली डोईवाला:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 23
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 03
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 03
मा0 न्यायालय के चालान: 01
नगद चालान: 16 में संयोजन: 9500 रू0

पुलिस एक्ट में कुल चालान: 12
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 12 में संयोजन 3000/- रू0
ओवरलोडिंग में सीज: 01 डम्फर

05: कोतवाली डालनवाला

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 06
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 01
नगद चालान: 05 में संयोजन: 2500 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 03
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 03 में संयोजन 750 रू0

06: थाना नेहरू कालोनी:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 14
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 01
मां0 न्यायालय के चालान: 02
नगद चालान: 11 में संयोजन: 5500 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 28
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 28 में संयोजन 7250 रू0

7- कोतवाली कैण्ट:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान:19
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 03
नगद चालान: 16 में संयोजन: 9000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 02
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 02 में संयोजन – 500 रू0

08: कोतवाली पटेलनगर:
एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 22
नगद चालान: 22 में संयोजन: 14000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 40
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 40 में संयोजन 10950 रू0

9- थाना क्लेमेन्टाउन:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 14
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 06
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 02
नगद चालान: 06 में संयोजन: 3500 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 07
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 04 में संयोजन – 1000 रू0
83 पुलिस एक्ट में चालान: 03

10: थाना प्रेमनगर:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 05
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 01
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 01
नगद चालान: 03 में संयोजन: 2000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 07
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 07 में संयोजन 2000 रू0

11: थाना सेलाकुई:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 20
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 04
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज:
नगद चालान: 16 में संयोजन: 8000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 12
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 12 में संयोजन 3000 रू0

12: थाना राजपुर:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 07
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 03
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 02
नगद चालान: 02 में संयोजन: 1000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 08
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 08 में संयोजन3000 रू0

13: कोतवाली मसूरी:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 14
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 02
नगद चालान: 12 में संयोजन: 6000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 05
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 05 मंे संयोजन 1250 रू0

14- कोतवाली विकासनगर:

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 04
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 03
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 01
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 06
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 06 में संयोजन – 1800 रू0
अवैध खनन में सीज: 01 ट्रैक्टर ओवरलोडिंग: 01 डम्फर

15- थाना सहसपुर :

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 45
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 02
मा0 न्यायालय के चालान: 04
नगद चालान: 39 में संयोजन- 27500 रू0

16- थाना कालसी :

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 07
नगद चालान: 07 में संयोजन: 3500 रू0

17- कोतवाली ऋषिकेश :

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 05
रैश ड्राइविंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज: 02
अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में सीज: 01
मां0 न्यायालय के चालान: 02

18: थाना रायवाला :

एम0वी0एक्ट के कुल चालान: 30
नगद चालान: 30 में संयोजन: 16000 रू0
पुलिस एक्ट में कुल चालान: 08
81 पुलिस एक्ट मे चालान: 08 में संयोजन 2000 रू0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button