
देहरादून
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत देहरादून यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में सनातन धर्म इंटर कॉलेज रेस कोर्स बन्नू स्कूल, देहरादून में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक जितेंद्र जोशी और निरीक्षक ललित मोहन सिंह बोरा ने छात्रों और छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। उन्होंने यातायात नियमों का पालन, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जनता के कर्तव्य, गोल्डन आवर का महत्व, गुड समैरिटन स्कीम, रोड साइन, ट्रैफिक लाइट और राष्ट्रीय एकता दिवस की भावना पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस जागरूकता कार्यक्रम में करीब 700 छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है।


