
पर्यटको के लिए मसीहा बनी दून पुलिस
दून पुलिस की तत्परता से गुच्चू पानी घूमने आए पर्यटको की जान बच गई।
तनमय आंध्र प्रदेश और महिमा तमिलनाडु से देहरादून के गुच्चू पानी घूमने आए थे तेज बहाव होने के कारण वो बह गए स्थानीय लोगो ने पहले खुद मदद की कोशिस की जगत दाई नामक व्यक्ति ने पूरी कोशिस करके उन्हें थामा इसकी सूचना जैसे ही सर्किट हॉउस चौकी इंचार्ज मोहन नेगी को मिली उन्होंने तुरन्त थाना अध्यक्ष के सी भट्ट को जानकारी दीं और कांस्टेबल सुभाष मेहर के साथ निकल गए कुछ ही समय मे थाना अध्यक्ष भी मौके पर ही आ गए और स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने दोनों को सकुशल बचा निकाला और फ़ौरन प्रथमिक उपचार के लिए दून अस्पताल भेज दिया