
देहरादून/चकराता
दीपावली के शुभ अवसर पर चकराता क्षेत्र के ग्राम चिबोऊ सेरियाड के लिए गर्व का पल लेकर आई खुशखबरी ने पूरे गांव का मान बढ़ा दिया है। गांव के दिगंबर सिंह तोमर पुत्र स्वर्गीय सियाराम (सरदार सिंह) एवं माता निर्मला देवी का चयन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) में सब इंस्पेक्टर (CPO) पद पर हुआ है। दिगंबर सिंह की इस उपलब्धि ने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

वहीं, इसी परिवार की बड़ी बेटी कुमारी रोशनी तोमर, पुत्री कुंवर सिंह एवं माता सुन्दला देवी तोमर का चयन शिक्षा विभाग में एलटी (सहायक अध्यापक) पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, बल्कि समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
गांववासियों ने दोनों भाई-बहनों को सफलता की इस नई उड़ान पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दीपावली पर मिली इस दोहरी खुशखबरी ने पूरे चिबोऊ सेरियाड गांव को गर्व और उल्लास से भर दिया है।



