Breakingउत्तराखंडक्राइमदेहरादून
Trending

ड्रग्स फ़्री देवभूमि को साकार करने में रायपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही नशीले पदार्थ के साथ 2 युवक दबोचे

Drugs free Devbhoomi

Listen to this article

*” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को सार्थक करने की दिशा में नशा तस्करों पर दून पुलिस कसता शिकंजा*

*02 नशा तस्करों को 1728 नशीले कैप्सूलों (ट्रामाडोल) के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटियों को किया सीज।*

थाना रायपुर

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि”* की परिकल्पना को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 29-09-2023 को रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए नालापानी चौक से एक अभियुक्त दलीप कुमार को 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) तथा ऋषिनगर पुल से गौतम कुमार को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटियों को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। अभियुक्त गौतम मूल रूप से पुरानी तहसील थाना नगीना बिजनौर का रहने वाला है तथा सहारनपुर से उक्त नशीले कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलिप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- दिलिप कुमार पुत्र स्व0 श्री छोटेलाल सिंह निवासी 25 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, थाना रायपुर देहरादून, उम्र 28 वर्ष
2- गौतम पुत्र स्वर्गीय श्री मसीह चरण निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता पुरानी तहसील, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष

*बरामद माल :-*

1- अभियुक्त दलीप कुमार से बरामद -840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम)
2- अभियुक्त गौतम से बरामद माल – 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम)
3- घटना में प्रयुक्त 01: स्कूटी सं0 यू0के0-एफएफ-3760 तथा स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएक्स-5901

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- एसएसआई नवीन जोशी
3- उप निरीक्षक रमन बिष्ट
4- उप निरीक्षक राजेश असवाल
5- हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
6- कानि0 सौरभ वालिया
7- कॉन्स्टेबल प्रमोद
8- कॉन्स्टेबल धीरेंद्र
9- कांस्टेबल हिमांशु
10- कांस्टेबल दिगपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button